राहुल तेवतिया, राजस्थान रॉयल्स के बड़े मजेदार प्लेयर हैं. अपनी बल्लेबाजी से भरपूर मनोरंजन करते हैं. और राजस्थान रॉयल्स की टीम में अच्छे फिनिशर के तौर पर उभर भी रहे हैं. राहुल तेवतिया ने बैंगलोर के खिलाफ स्शानदार कैमियो इनिंग्स खेली उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 40 रनों की पारी खेली. इस दौरान राहुल तेवतिया ने चार चौके और दो छक्के लगाए. राहुल तेवतिया की इनिंग्स की ख़ास बात ये रही कि उन्होंने मध्य के ओवरों में राजस्थान रॉयल्स को संकट से निकाला. चूँकि, एक वक्त ऐसा था जब राजस्थान रॉयल्स के पचास रन भी पूरे नहीं हुए थे. और चार विकेट गंवा बैठे थे. ऐसे में राहुल तेवतिया ने शिवम दुबे के साथ मिलकर कुछ अच्छी साझेदारी की. रन बनाए और बड़े शॉट्स भी लगाए. राहुल तेवतिया का स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान 174 का रहा. जो काबिलेतारीफ़ है.
After Parag got out at the score of 109 runs, Rahul Tewatia came and took the matter into his own hands. Tewatia smashed his Haryana teammate Harshal Patel as he was aggressive from the outset. The left-handed duo took on Harshal as the Purple Cap holder went for 29 runs in his first two overs and the Royals were now looking at a score of 180-plus. However, Dube got out soon after to Kane Richardson and RR were 133/6 now. But Tewatia didn't stop and Chris Morris too helped their team's cause with a six as they were closing in on the 180-run mark but just before the last over RR lost the wicket of Tewatia.
#ShivamDube #RahulTewatia #IPL2021